scorecardresearch
 

क्या दुनिया भर के इन नेताओं के बारे में जानते हैं आप ?

महंगे-पॉश बंगलों में रहने वाले और कई गाड़ियों से चलने वाले नेता राजा से कम नहीं. लेकिन दुनिया में कई नेता, अफसर और शासक ऐसे हुए, जो नेताओं के लिए बड़ी सीख बन सकते हैं.

Advertisement
X

महंगे-पॉश बंगलों में रहने वाले और कई गाड़ियों के काफिले से चलने वाले नेता राजा से कम नहीं. लेकिन दुनिया में कई नेता, अफसर और शासक ऐसे हुए, जो नेताओं के लिए बड़ी सीख बन सकते हैं. अगर आप भी नेता बनना चाहते हैं तो ये नेता आपके लिए आदर्श साबित हो सकते हैं.

1. पैट्रिक जोरोग, सेंट्रल बैंक गवर्नर, कीनिया
कैथलिक चर्च समूह ओपस देई के साथ भिक्षु जैसा जीवन गुज़ारने की खातिर गाड़ियों का काफिला, सरकारी बंगला, नया फोन और दूसरे विशेषाधिकार लेने से इनकार कर दिया.


2. ओलोफ पाम, दो बार स्वीडन के प्रधानमंत्री रहे
पत्नी के साथ सिनेमाघर से घर लौटते वक्‍़त उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाम के घर का फोन नंबर स्टॉकहोम डायरेक्टरी में शामिल था और कई बार बिना सुरक्षा और बॉडीगार्ड वो जनता के बीच तस्वीरें खिंचवाते दिखते थे.


3.निल्स ओलोफ थॉरबॉर्न फालदिन, स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बनने के बावजूद किराए के फ्लैट में रहते थे, खुद खाना पकाते और सार्वजनिक डस्टबिन में कूड़ा फेंकने समेत तमाम काम खुद करते. वो पैदल दफ्तर जाते थे और कोई भी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था.


4. जोस मुजिका, उरग्वे के पूर्व राष्ट्रपति
देश की राजधानी के बाहर अपनी पत्नी के फार्म पर रहने की वजह से विशाल सरकारी आवास, सुविधाएं और स्टाफ छोड़ दिया. दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्रपति ने सिर्फ दो पुलिसकर्मी रखे थे और अपनी 90 फीसदी तनख्वाह वो देश की कल्याणकारी योजनाओं में दे दिया करते थे.


Advertisement

5. यानिस वरूफकीस, पूर्व वित्त मंत्री, यूनान
इकनॉमिस्ट से वित्त मंत्री बने यानिस वैश्विक नेताओं से बैठकों में टाई-सूट पहनने के लिए नहीं जाने जाते थे, बल्कि वो मोटरबाइक चलाते थे और दफ्तर में पिट्ठू बैग ले जाते थे. वो कई लोगों को लिफ्ट भी देते थे. इनमें सबसे मशहूर वो वाकया है, जब वो वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी पत्नी को पीछा बैठाकर ले गए थे.


5. जोको विदोदो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
वो अपने बेटे के ग्रेजुएशन समारोह में गए, तो राष्ट्रपति के विशेष विमान के बजाय इकनॉमी क्लास से गए, क्योंकि वो एक निजी दौरा था. विदोदो आम लोगों से जुड़ने के लिए कई बार सादा कपड़ों में बाज़ारों, रेस्तरां, सुपर मार्केट और झुग्गियों में पहुंच जाते हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement