AP Inter 1st 2nd Year Results 2025 Direct Link: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 1st ईयर में 70% और 2nd ईयर में 83% छात्र हुए पास हुए हैं, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे रिजल्ट रहा है. छात्र बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पिछले पांच साल में रिकॉर्ड पास प्रतिशत
इस साल आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड रिजल्ट में रिकॉर्ड पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. 2025 में 1st ईयर पास प्रतिशत 70%, 2nd ईयर में 83% छात्र पास हुए हैं. 2024 में 1st ईयर पास प्रतिशत 67% और 2nd ईयर में 78% रहा था. 2023 में 1st ईयर-61%, 2nd ईयर-72%, 2022 में 1st ईयर-54% और 2nd ईयर में 61% छात्र पास प्रतिशत दर्ज किया गया था.
लड़कियों ने मारी बाजी
एपी इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहता है. फर्स्ट ईयर में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75% रहा है. वहीं सेकंड द्वितीय वर्ष: लड़कों का पास प्रतिशत 80% और लड़कियों का पास प्रतिशत 86% रहा.
एपी इंटर रिजल्ट टॉप 3 जिले
प्रथम वर्ष में कृष्णा जिले में 85%, गुंटूर में 82% और एनटीआर में 81% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं सेकंड ईयर की बोर्ड परीक्षा में भी इन्हीं जिलों के छात्रों ने कमाल किया है. कृष्णा जिले में 93%, गुंटूर में 91% और एनटीआर में 89% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
AP Inter 1st 2nd Year Results 2025 Direct Link
How to Check AP Inter Result 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे '1st year General Results, '1st year Vocational Results, '2nd year General Results' या '2nd year Vocational Results' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका AP Intermediate Result स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: AP Inter Results की मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.