scorecardresearch
 

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (LIBA) की स्थापना सन् 1979 में की गई थी. यह संस्थान 1995 से मैनेजमेंट के क्षेत्र में AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट (पार्ट/फुल टाइम) डिप्लोमा कोर्स कराता है.

Advertisement
X
Loyola Institute of Business Administration
Loyola Institute of Business Administration

कॉलेज का नाम: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई (LIBA)

कॉलेज का विवरण: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (LIBA) की स्थापना सन् 1979 में की गई थी. यह संस्थान 1995 से मैनेजमेंट के क्षेत्र में AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट (पार्ट/फुल टाइम) डिप्लोमा कोर्स कराता है.

संपर्क: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लोयोला कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
ईमेल: admissions@liba.edu
वेबसाइट: www.liba.edu
फोन न: 044-28177100 / 044-28177116, 9444028418

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में निम्नलिखित पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स कराए जाते है:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट पार्ट टाइम कोर्स है. इस कोर्स को नौ भागों में बांटा गया है. हर भाग के सिलेबस को तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जाता है. कोर्स का मकसद छात्रों को मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुशल बनाना है.
अवधि: तीन साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री.
एडमिशन प्रक्रिया: MAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 3,51,000
सीट: 60

Advertisement

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स है. इसे वर्किंग प्रोफेशनलों के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: एक साल
फीस: 76,500

Advertisement
Advertisement