scorecardresearch
 

JIPMER MBBS 2019: एंट्रेंस एग्जाम आज, जानें किसमें मिलेंगे कितने मार्क्स

JIPMER MBBS: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से आयोजित JIPMER परीक्षा 2 जून को है. जानें हर सब्जेक्ट के मार्क्स....

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

JIPMER MBBS 2019: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से आयोजित JIPMER परीक्षा 2 जून को है. इस साल कुल 1,84,272 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 94,073 स्टूडेंट्स मॉर्निंग शिफ्ट में और 90,199 स्टूडेंट्स इवनिंग शिफ्ट में परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 280 सेंटर्स में आयोजित की जाएगी.  

परीक्षा के नतीजे 21 जून को या इससे पहले जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा के बाद 26 जून से 28 जून तक फर्स्ट राउंड काउंसलिंग होगी. 24 जुलाई को सेकेंड राउंड काउंसलिंग, 21 अगस्त को थर्ड राउंड काउंसलिंग और 26 सितंबर को फाइनल राउंड काउंसलिंग होगी.  

सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स

- फिजिक्स - 60

- केमिस्ट्री - 60

- बायोलॉजी - 60

- इंग्ल‍िश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन - 10

- लॉजिकल एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग - 10  

Advertisement

JIPMER MBBS परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स पुडुचेरी और कराईकल के 200 सीट्स पर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं. यह कोर्स चार साल और 6 महीने का होता है. साथ ही एक साल का कंपलसरी रोटेटरी इंटर्नशिप भी है. 

Advertisement
Advertisement