JEE Main Result 2019: जेईई मेन के पेपर 1 का रिजल्ट आज शाम जारी किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन का रिजल्ट तैयार है. रिजल्ट शाम 7 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. ये रिजल्ट एनटीए जारी करेगा. रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर आएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ JEE Main 2019 की परीक्षा देश के अलग अलग सेंटर्स पर अप्रैल में 7,8,9, 10 और 12 अप्रैल हुई थी. JEE पेपर 1 B.E./B.Tech. के लिए जबकि JEE पेपर 2 B. Arch/ B. Planning के लिए होता है. साल में दो बार JEE Main की परीक्षाएं आयोजित होती हैं.
ये देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है. 12वीं के बाद इसे क्लियर करने वाले छात्रों का दाखिला टॉप इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संस्थानों में होता है. बता दें, जनवरी में होने वाली जेईई मेन के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 9,35,741 उम्मीदवारों ने अप्रैल के महीने में रजिस्ट्रेशन कराया. अप्रैल की जेईई परीक्षा में 6,543 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है.