ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2016 की रैंक लिस्ट 23 जून को CBSE और JEE Main 2016 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. ऑफलाइन एग्जाम 3 अप्रैल को और ऑनलाइन एग्जाम 9,10 अप्रैल को हुआ था. इस टेस्ट में दो पेपर थे. पहला पेपर (B.E/B.Tech) और दूसरा पेपर (B.Arch/B.Planning).
JEE Main (2016) में कुल 12.07 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था जिसमें से सिर्फ 1,54,032 उम्मीदवार ही JEE(Advanced) के लिए क्वालीफाई कर पाए थे. इसमें से 75,859 जनरल केटेगरी के और 78,173 रिजर्व केटेगरी के थे.
उम्मीदवारों के ऑल इंडिया रैंक्स 60 प्रतिशत उनके JEE के स्कोर और 40 प्रतिशत उनके क्लास 12 के स्कोर पर निर्भर करेंगे. रैंक लिस्ट रिलीज होले के बाद 24 जून से IIT, NIT, GFTI और IIIT के 629 कोर्स के लिए 34,781 सीट पर काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
www.cbseresults.nic.in पर लॉग-इन करें.
जरूरी लिंक पर क्लिक करें.
सारी जरूरी जानकारी जैसे रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
सबमिट पर क्लिक करें.
रिजल्ट खुल जाएगा.
भविष्य के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.