scorecardresearch
 

आईटीआई में छह माह के डिप्लोमा कोर्स बंद

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब छह महीने वाले सर्टिफिकेट कोर्स नहीं चलाए जाएंगे संस्थान अब केवल एक और दो साल वाले कोर्स ही चलाएगा. नेशनल कांउसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के निर्देश के बाद आईटीआई में यह कोर्स बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही साल में दो बार शुरू होने वाला शैक्षिक सत्र अब केवल अगस्त में ही शुरू होगा.

Advertisement
X

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब छह महीने वाले सर्टिफिकेट कोर्स नहीं चलाए जाएंगे संस्थान अब केवल एक और दो साल वाले कोर्स ही चलाएगा. नेशनल कांउसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के निर्देश के बाद आईटीआई में यह कोर्स बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही साल में दो बार शुरू होने वाला शैक्षिक सत्र अब केवल अगस्त में ही शुरू होगा.

इससे पहले आईटीआई का सेमेस्टर केवल अगस्त और फरवरी में साल में दो बार शुरू होता है. युवाओं को औद्योगिक और स्वरोजगार देने के लिए आईटीआई में 500 से ज्यादा पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. अभी तक आईटीआई में दो और एक साल के डिप्लोमा के साथ ही छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जाते थे.

आईटीआई के बेहतरी के लिए आयोजित हुई वर्किंग कमेटी ने कई सुझाव दिए थे. इनमें से छह महीने वाले सर्टिफिकेट कोर्स बंद करने तथा साल में शैक्षिक सत्र की शुरुआत केवल एक ही बार करने का सुझव भी शामिल था.

एनसीवीटी ने वर्किंग कमेटी के सुझाव को तवज्जो देते हुए छह महीने के कोर्स बंद करने और शैक्षिक सत्र की शुरुआत केवल अगस्त में ही करने का निर्देश दे दिया. इसके बाद अब प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छह माह वाले कंप्यूटर एडेड इंब्राइडरी एंड निडिल वर्क, नेटवर्किंग टेक्नीशियन, डेटा इंट्री ऑपरेटर और मैकेनिकल रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ टू व्हीलर कोर्स बंद हो जाएंगे.

Advertisement

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अनिल कुमार कहते हैं कि एनसीवीटी के निर्देश पर आईटीआई में चल रहे छह महीने के कोर्स अब नहीं चलाए जाएंगे. शैक्षिक सत्र की शुरुआत भी फरवरी और अगस्त के बजाय अब केवल अगस्त से ही होगी.

Advertisement
Advertisement