scorecardresearch
 

AMU, अशोका व जाधव यूनिवर्सिटी को नहीं मिला 'Institute of Eminence' टैग

UGC ने Delhi University , Hyderabad Central University, BHU और IIT मद्रास और खड़गपुर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) का दर्जा देने की सिफारिश की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने शुक्रवार दो अगस्त को सभी इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IOE) के नामों की घोषणा की. इस सूची में आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईएससी के अलावा निजी संस्थान बिट्स-पिलानी, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर इंस्टीट्यूट और जियो इंस्टीट्यूट शामिल हैं. वहीं AMU, अशोका व जाधव यूनिवर्सिटी इस टैग को पाने की दौड़ से बाहर हैं.

साथ ही UGC ने Delhi University , Hyderabad Central University, BHU और IIT मद्रास और खड़गपुर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) का दर्जा देने की सिफारिश की है. ये निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शुक्रवार दो अगस्त को हुई 542वीं बैठक में लिया गया,

शुक्रवार को, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हरियाणा के सोनीपत में अशोक विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और बेंगलुरु  Indian Institute for Human Settlements , आंध्र प्रदेश में KREA University  व Indian Institute of Public Health  गांधीनगर को 'इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस' का दर्जा देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और तेजपुर विश्वविद्यालय ने भी कटौती नहीं की है।

कोलकाता में जाधवपुर यूनिवर्सिटी और चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी के अलावा छह अन्य को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी करने की सिफारिश की गई है. जिन विश्वविद्यालयों को आशय पत्र यानी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI)  जारी करने के लिए यूजीसी की सिफारिशें मिली हैं उनमें जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय और शिव नादर विश्वविद्यालय भी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय और अशोका विश्वविद्यालय इस दौड़ में शामिल होने में विफल रहे हैं.

ग्रीनफील्ड कैटेगरी (जो संस्थान अभी तक स्थापित नहीं हुए हैं) में  Bharti institute of Satya Bharti foundation की सिफारिश भी यूजीसी ने की है.

यूजीसी की बैठक में 15 सार्वजनिक संस्थानों और 15 निजी संस्थानों को इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस देने की सिफारिश की गई. अंत में इनमें से केवल 10 को चुना जाएगा.

बतादें, इस दौड़ में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर और हैदराबाद विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं.

निजी विश्वविद्यालयों में, सरकार सोनीपत में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में शिव नादर विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में जामिया हमदर्द, बेंगलुरु में अमृता विश्व विद्यापीठ, वीआईटी वेल्लोर, भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और सत्य भारती फाउंडेशन को ये टैग देने पर विचार कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement