scorecardresearch
 

IIT मद्रास ने लॉन्च किया साइबर सिक्योरिटी का नया कोर्स, ऑनलाइन होगी क्लास

आईआईटी मद्रास ने साइबर सिक्योरिटी के लिए एक नया कोर्स लॉन्च किया गया है. जिसकी क्लास ऑनलाइन माध्यम से होगी. जानें- इस कोर्स के बारे में.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने साइबर सिक्योरिटी के लिए एक नया कोर्स लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Certified Cyber Warriors (CCW) v3.0’ है.

ये कॉर्स ऑनलाइन होगा, जिसकी क्लास वीकेंड में चलेगी. इसक अलावा उम्मीदवारों को आईआईटी मद्रास कैंपस में एक प्रैक्टिकल सीजन में भाग लेना होगा, जहां वे 52 से अधिक लर्निंग टूल्स और 30 घंटे के intensive boot camp की प्रैक्टिस करेंगे.

आईआईटी मद्रास के इस कार्यक्रम के सलाहकार, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वी कामकोटी, जोकि भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं. नेटवर्क सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ इन कक्षाओं में शिक्षण करेंगे.

फॉरेंसिक इंटेलिजेंस सर्विलांस एंड सिक्योरिटी टेक्नोलॉजीज (FISST) के चीफ मिशन इंटीग्रेटर और इनोवेटर सी मोहन राम ने कहा, “CCW v3.0 कोर्स में हमलों की रोकथाम के लिए टूल और सेटिंग्स के साथ सुरक्षा सेट-बेसिक कार्यों को कवर करने के साथ-साथ फिक्सिंग भी करेगा. इस कोर्स के लिए पंजीकरण 16 मार्च 2020 से शुरू हो गया है है.

Advertisement

संस्थान ने कहा है कि कोर्स उद्योग में लोगों को प्रशिक्षित कर सकता है ताकि वे स्वयं को डेटा ब्रांच से सुरक्षित रख सकें, संवेदनशील जानकारी के आकस्मिक भेजने और आधिकारिक संचार के लिए निजी ईमेल का उपयोग कर सकें. ये कोर्स आम जनता के लाभ के साथ-साथ कानून प्रवर्तन, नेटवर्क प्रशासन आदि के लिए भी होगा..

Advertisement
Advertisement