scorecardresearch
 

कब से शुरू होंगे IIT दिल्ली में M.Tech कोर्सेज के लिए इंटरव्यू, ये हैं तारीखें

जानिए कब से शुरू होने वाले हैं आईआईटी दिल्ली में M.Tech कोर्सेज के लिए इंटरव्यू और कोरोना वायरस के बीच किसी प्रकार होंगे आयोजित. यहां पढ़िए डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज में ए़डमिशन के लिए होने वाले इंटरव्यू डिजिटल माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. आईआईटी-दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई तक बढ़ा दी गई है और संस्थान की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू 18 मई से 17 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे. यह MS, M.Tech, MDes और अन्य PG स्तर के कोर्सेज लिए लागू है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यह निर्णय केवल अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए लिया गया है. वहीं कोरोना वायरस के कारण कई परीक्षा अभी फिलहाल के लिए रोक दी गई है जिसमें MSc. अर्थशास्त्र की लिखित प्रवेश परीक्षा भी शामिल है. इन परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अभी बाकी है.

Advertisement

बता दें, GATE स्कोर के माध्यम से M.Tech कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को न केवल व्यक्तिगत संस्थान में आवेदन करना होगा, बल्कि कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) पर भी आवेदन करना होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

आपको बता दें, कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने अपने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी कोर्स के लिए फीस में वृद्धि नहीं करेगा. यहां तक की M.Tech की फीस भी नहीं बढ़ाई जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पिछले साल IIT में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी का फैसला किया गया था. 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन साल के कोर्स में फीस को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाना था, लेकिन फिलहाल फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी होने पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
Advertisement