आईआईटी बॉम्बे ने दुनिया का सबसे सस्ता नेट बुक बनाने का दावा किया है. दस इंच के इस नेट बुक की कीमत मात्र 6 हजार रुपये होगी. इसे फरवरी के दूसरे सप्ताह के आस-पास लॉन्च किए जाने की योजना है.
आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर कन्ना मुदगल ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि एक ऐसी डिवाइस बनाए जिसके माध्यम से लोग सूचनाएं बना सकें, यह नेट बुक इसलिए बनाया गया है. संस्थान ने नेटबुक के डिजाइन पर खासतौर से काम किया है, इसका वजन बहुत कम है, लिहाजा इसे कहीं भी ले जाने में स्टूडेंट को आसानी होगी.
आसानी से लोगों को यह नेटबुक मुहैया कराने के लिए आईआईटी बॉम्बे ने दिल्ली की एक कंपनी से भी टाईअप किया है, जो प्रयोगिक चरण में एक हजार नेटबुक उपलब्ध कराएगी. योजना के मुताबिक सबसे पहले इसका प्रयोग आईआईटी बॉम्बे में बीटेक फर्स्ट ईयर में सीएस 101 कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स की ओर से किया जाएगा.
वर्तमान में 450 स्टूडेंट्स इस कोर्स का हिस्सा हैं, जिसमें से तकरीबन 100 स्टूडेंट के पास खुद के लैपटॉप उपलब्ध नहीं है. लिहाजा हमारा यह प्रयास स्टूडेंटस के लिए बेहद लाभकारी होगा.
पिछले साल पेश किया गया 'आकाश' टेबलेट भी ऐसे ही तमाम दावों के साथ बाजार में आया था, लेकिन जल्द ही तकनीकी खामियों के चलते वह प्रोजेक्ट बंद होने के करीब पहुंच गया. इस बात का अनुभव करते हुए हमने इस नेटबुक की गुणवत्ता पर बेहद ध्यान दिया है.