scorecardresearch
 

GRE परीक्षा में फुल मार्क्स लाकर आदित्य ने किया भारत का नाम रौशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रहे आदित्य हेब्बर ने ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) की परीक्षा में फुल मार्क्स लाकर भारत का नाम रौशन कर दिया. सितंबर में हुए GRE एग्जाम में आदित्य के 340 मार्क्स आए हैं.

Advertisement
X
Aditya Hebbar scored 340 out of 340 in GRE Sept exam
Aditya Hebbar scored 340 out of 340 in GRE Sept exam

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रहे आदित्य हेब्बर ने ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) की परीक्षा में फुल मार्क्स लाकर भारत का नाम रौशन कर दिया. सितंबर में हुए GRE एग्जाम में आदित्य के 340 मार्क्स आए हैं.

आपको बता दें कि आदित्य ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करने के बावजूद आगे की पढ़ाई के लिए साइंस सब्जेक्ट चुना. वह अभी IISc बंगलुरू से फिजिक्स में स्पेशिलाइजेशन कर रहे हैं.

आदित्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह उनकी पहली कोशिश थी और इसके लिए एग्जाम के एक महीने पहले से बिना किसी कोचिंग के तैयारी कर रहे थे. बता दें कि आदित्य के पिता बिजनेसमैन हैं और मां होममेकर हैं.

आदित्य के मुताबिक वह आगे यूएस में फिजिक्स में पीएचडी करने का विचार कर रहे हैं और इसके लिए वह 25 अक्टूबर को GRE सब्जेक्ट टेस्ट में फिजिक्स टेस्ट के लिए एपीयर होंगे. गौरतलब है कि GRE जनरल टेस्ट स्कोर्स को दुनियाभर के सभी ग्रेजुएट लेवल स्कूलों में स्वीकार किया जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि आदित्य कॉर्नवेल यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, संता बारबारा या हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने की सोच रहे हैं और भविष्य में पार्टिकल फिजिक्स में रिसर्च करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement