scorecardresearch
 

IIM इंदौर में दो साल की अवधि के लिए फुल टाइम एमबीए कोर्स

IIM इंदौर की स्थापना 1996 में सोसाइटी रिजर्वेशन एक्ट 1973 के तहत की गई थी. यह भारत में किसी राज्य द्वारा शुरू किया गया छठा संस्थान है.

Advertisement
X
Indian institute of management, Indore
Indian institute of management, Indore

कॉलेज का नाम: IIM इंदौर

कॉलेज का विवरण: IIM इंदौर की स्थापना 1996 में सोसाइटी रिजर्वेशन एक्ट 1973 के तहत की गई थी. यह  भारत में किसी राज्य द्वारा शुरू किया गया छठा संस्थान है.

फैसिलिटी:
IIM इंदौर में स्टूडेंट्स  को  मिलने  वाली  सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
इंटरनेट
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: प्रबंध शिखर राउ- पीतमपुर रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत- 453556
ईमेल आईडी: webman@iimidr.ac.in
वेबसाइट: www.iimidr.ac.in
फोन न: 0731 - 2439666

आईआईएम इंदौर में फुल टाइम एमबीए से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
 
कोर्स का नाम:
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह फुल टाइम कोर्स है. एआईयू (Association of Indian Universities ) ने इस कोर्स को एमबीए की डिग्री के बराबर माना है. कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाना है.
अवधि: दो साल  
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 98 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्‍वालिफाई करना जरूरी है.
सीट: 30

कोर्स का नाम: इंटिग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह पांच साल का पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. जिसे 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: पांच साल  
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के लिए केवल 55 फीसदी अंकों की जरूरत है.
एडमिशन प्रक्रिया: स्टूडेंट्स का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट, जीडी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कोर्स का नाम:
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव (PGPMX)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
अवधि: दो साल

Advertisement
Advertisement