कॉलेज का नाम: IIM इंदौर
कॉलेज का विवरण: IIM इंदौर की स्थापना 1996 में सोसाइटी रिजर्वेशन एक्ट 1973 के तहत की गई थी. यह भारत में किसी राज्य द्वारा शुरू किया गया छठा संस्थान है.
फैसिलिटी: IIM इंदौर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
इंटरनेट
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: प्रबंध शिखर राउ- पीतमपुर रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत- 453556
ईमेल आईडी: webman@iimidr.ac.in
वेबसाइट: www.iimidr.ac.in
फोन न: 0731 - 2439666
आईआईएम इंदौर में फुल टाइम एमबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह फुल टाइम कोर्स है. एआईयू (Association of Indian Universities ) ने इस कोर्स को एमबीए की डिग्री के बराबर माना है. कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाना है.
अवधि: दो साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 98 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई करना जरूरी है.
सीट: 30
कोर्स का नाम: इंटिग्रेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह पांच साल का पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. जिसे 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: पांच साल
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के लिए केवल 55 फीसदी अंकों की जरूरत है.
एडमिशन प्रक्रिया: स्टूडेंट्स का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट, जीडी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव (PGPMX)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
अवधि: दो साल