scorecardresearch
 

IGNOU Admission 2020: बढ़ी जनवरी दाखिले के लिये आवेदन की आखिरी तारीख

IGNOU Admission 2020 इग्नू ने जनवरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नये एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एडमिशन की अंतिम नई तिथ‍ि 31 जनवरी 2020 कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

IGNOU Admissions Calendar:  इग्नू (Indira Gandhi National Open University), IGNOU ने एक बार फिर जनवरी एडमिशन के ल‍िये आवेदन की अंतिम तिथ‍ि बढ़ा दी है. अब नई तारीख 31 जनवरी 2020 हो गई है. इग्‍नू एडम‍िशन 2020 (IGNOU Admission 2020) के ल‍िये आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IGNOU की आध‍िकार‍िक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  पांच आसान चरणों में आप इस वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं. पूरी प्रक्र‍िया यहां देखें.

बता दें कि इससे पहले इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन की आख‍िरी तारीख 20 जनवरी थी. अब इग्नू ने जनवरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नये एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एडमिशन की अंतिम नई तिथ‍ि 31 जनवरी 2020 कर दिया है.

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है क‍ि जनवरी के ल‍िये ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2020 तक चालू रहेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

Advertisement

IGNOU Admissions 2020: इन 5 स्टेप में  करें आवेदन

स्टेप 1. सबसे पहले IGNOU की आध‍िकार‍िक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2. अब होमपेज पर जाकर IGNOU Admissions 2020 ल‍िंक पर जाएं.

स्टेप 3. यहां एक नया पेज खुलेगा. यहां रजिस्‍ट्रेशन ल‍िंक म‍िलेगा.

स्टेप 4. अब यहां दिया गया एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 5. अब लिंक में तय प्रक्र‍िया के जरिये फीस भरें और submit करें और प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement
Advertisement