scorecardresearch
 

ICSE, ISC Result 2019: 12वीं के इन दो छात्रों को मिले 100 फीसदी मार्क्स

ICSE, ISC Result 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

Advertisement
X
ICSE, ISC Result 2019: प्रतीकात्मक तस्वीर
ICSE, ISC Result 2019: प्रतीकात्मक तस्वीर

ICSE, ISC Result 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार ICSE की परीक्षा में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. वहीं, ISC की परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट रहा है.

ISC 12वीं इन छात्रों ने किया टॉप-

कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है.

ICSE, ISC Result 2019: लड़कियों ने मारी बाजी, रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट

ICSE 10वीं में टॉप करने वाले छात्र-

मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने कक्षा 10वीं की ISCE एग्जाम में 99.60 परसेंट के साथ टॉप किया है.

Advertisement

ICSE 10वीं का रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट-

इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. बता दें, ICSE 10वीं परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेस्टर्न रीजन का कुल पास परसेंट 99.76% रहा है. 99.73 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर सदर्न रीजन है. तीसरे नंबर पर 98.06 फीसदी के साथ इस्टर्न रीजन है. चौथे नंबर पर 97.87 फीसदी के साथ नॉर्दर्न रीजन. वहीं अब्रॉड का रिजल्ट 100 फीसदी रहा.

ISC 12वीं की रीजन वाइज पास परसेंट-

ISC 12वीं की परीक्षा में सदर्न रीजन 98.91 फीसदी के साथ पहले नंबर पर है. वहीं वेस्टर्न रीजन 98.13 फीसदी के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे नंबर पर 96.66 फीसदी के साथ

इस्टर्न रीजन है. 95.76 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर नॉर्दर्न रीजन है, जबकि अब्रॉड के छात्रों का रिजल्ट 99.69 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement