इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईपीसीसी 2018 परीक्षा के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है. संस्थान ने नवंबर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. संस्थान की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट 8 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे और संस्थान ने तय वक्त पर नतीजे जारी कर दिए.
संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर नतीजे जारी किए हैं, जहां परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन नवंबर 2018 में किया गया था. बता दें कि आज पुराने कोर्स और नए कोर्स दोनों विद्यार्थियों के नतीजे जारी कर दिए हैं.
इस परीक्षा में वो उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं, जिन्होंने सीपीटी परीक्षा पास की हो. साथ ही इस परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सीए फाइनल में हिस्सा लेना होगा. सीए फाइनल में पास होने के बाद उम्मीदवार सीए बनता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट प्राप्त करने के साथ ही ईमेल पर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. ईमेल के जरिए अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करना होगा.
इस रिजल्ट का इंतजार करीब 1.57 लाख उम्मीदवारों को है, जिन्होंने नवंबर में परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं हाल ही में 23 जनवरी को संस्थान ने सीपीटी और सीए फाइनल के नतीजे जारी किए थे.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इस वेबसाइट में परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.