IBPS RRB PO Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS RRB PO रिजल्ट 2019 के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में अधिकारी स्केल 1 (PO) के पद के लिए परीक्षा अगस्त 2019 के महीने में आयोजित की गई थी. आईबीपीएस प्रारंभिक अधिकारी स्केल- I परीक्षा 3, 4 और 11 अगस्त को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
IBPS RRB PO result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-"IBPS RRB PO Prelims Result 2019' पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. उसमें अपना नाम देखें.-
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
आपको बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. ये मुख्य परीक्षा इसी साल 22 सितंबर को आयोजित होगी. इसके अलावा ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिसर स्केल 2 के लिए सिंगल एग्जाम का आयोजन भी किया जाएगा.
ये मुख्य एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, इंगलिंश और हिंदी भाषा के साथ जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे. ध्यान रखें कि प्री परीक्षा के अंकों को फाइनल सेलेक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा.
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट 3,688 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑफिसर स्केल 1 के 3315 पद, ऑफिसर स्केल 2 के 1174 और ऑफिसर स्केल 3 के 157 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऑफिसर (1, 2 और 3 ) के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को किया जा सकता है. वहीं ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को किया जाएगा. ध्यान रखें कि प्री परीक्षा के अंकों को फाइनल सेलेक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा.