HPBOSE Result 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. हिमाचल बोर्ड के 10वीं में अथर्व ठाकुर ने 98.71% अंकों के साथ स्टेट में पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर पारस, ध्रुव और रिद्धी शर्मा हैं. तीनों विद्यार्थियों ने 98.57% है.वहीं तीसरे स्थान पर भी दो छात्राओं कोंपाल जिंटा और साक्षी रहीं. दोनों छात्राओं को 98.43% अंक मिले हैं.
परीक्षा का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 60.79% है. पिछले साल के पास पर्सेंटेज को देखें तो यह 63.39% था जिसमें इस साल गिरावट हुई है.परीक्षा में कुल 1 लाख 11 हजार 980 विद्यार्थी शामिल हुए थे,जिनमें से कुल 67,319 विद्यार्थी पास हुए.
विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि फिलहाल हिमाचल बोर्ड की वेबसाइट खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल एग्जाम के रिजल्ट के अलावा मार्कशीट भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इससे पहले 23 अप्रैल को 12वीं के परिणाम घोषित किए गए थे.
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- HP10ROLL NUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें
इन वेबसाइट्स पर चेक करे रिजल्ट:
hpbose.org
examresults.net
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1 - सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org.in पर जाएं
स्टेप 2 - रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 - क्लास 10 रिजल्ट्स लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4 - रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा