scorecardresearch
 

वडनगर में अपने स्कूल पहुंचकर जमीन पर बैठे PM मोदी, माथे से लगाई मिट्टी

मोदी को पढ़ाने वाले टीचर प्रहलाद पटेल अब रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने मोदी को हिंदी और संस्कृत पढ़ाई थी. मोदी के टीचर ने बताया कि नरेंद्र भाई प्रतिभाशाली छात्र थे, वह एक बहुत अच्छे वक्ता थे.

Advertisement
X
पीएम मोदी का स्कूल
पीएम मोदी का स्कूल

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे.

उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया. पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया. स्कूल के सामने भारी भीड़ जुटी हुई थी.

स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ पढ़े डॉ. सुधीर जोशी ने भी पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. उन्होंने बताया कि वह और मोदी प्राइमरी से ही साथ पढ़े थे. मोदी स्कूल के बाद चाय की दुकान में अपने पिता की मदद करने के लिए जाते थे. वह स्टूडेंट और टीचर की सारी समस्याओं का हल निकाल लेते थे.

पीएम मोदी के दोस्त ने स्कूल में उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मोदी ने पहली बार नौंवी क्लास में सीआर का चुनाव लड़ा था और वह इसमें जीते भी थे. उन्होंने बताया, गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मोदी मुझसे मुलाकात किया करते थे. जब भी वह गांधीनगर पहुंचते थे तो वह मुझे फोन करके मिलने के लिए बुला लिया करते थे.

Advertisement

वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की. इस स्कूल के प्रिसिंपल ने एसेंबली में रोज की तरह बच्चों की लाइनें लगवाईं और उन्हें एक मंत्र दिया- "अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे." (आज का मुख्य कार्यक्रम पढ़ाई ही है)

मोदी को पढ़ाने वाले टीचर प्रहलाद पटेल अब रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने मोदी को हिंदी और संस्कृत पढ़ाई थी. आज सुबह स्कूल में उन्हें बच्चों को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था.

उन्होंने बताया, नरेंद्र भाई प्रतिभाशाली छात्र थे, वह एक बहुत अच्छे वक्ता थे. पटेल ने कहा, "मैं उनसे कहा करता था कि संस्कृत सीखना बहुत फायदेमंद होगा. बाद में वह संस्कृत पर ज्यादा समय ना दे पाने पर अफसोस करता था.."

स्कूल में क्लास-11 में पढ़ाई कर रहे एक छात्र साहिल खान पठान ने कहा, "हमें मोदी जी पर गर्व है. वह मेरे घर के बगल में ही रहा करते थे. आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं." मोदी के संबोधन से पहले कुछ छात्र और स्कूल स्टाफ टीवी के पास जमा हो गए.

स्कूल के अध्यापक एन आर उपाध्याय ने कहा, पंडित नेहरू के बाद वह पहले पीएम है जो अध्यापकों को इतना सम्मान देते हैं.

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर स्कूल के बाहर मीडिया और लोगों का जमाव होना लाजिमी है लेकिन स्कूल ने एक एडवाइसरी जारी की है. इस एडवाइजरी में स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और मीडिया से अपील की गई है कि वें स्कूल की नियमित पढ़ाई में बाधा नहीं डालें. स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा भी होने वाली है.

Advertisement

गुरुवार को मोदी के दौरे के मद्देनजर एक डिश एंटीना और कैमरे लगाए गए थे लेकिन बारिश की वजह से कैमरे और एंटीना खराब हो गए हैं. शुक्रवार को परिसर में एक एलसीडी टीवी लगाई गई.

Advertisement
Advertisement