GATE 2020: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2020) की परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत कर लें. रजिस्ट्रेशन बंद होने में केवल एक ही दिन का समय बाकी रह गया है. बता दें, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2019 है. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. गेट के माध्यम से कई इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है.
जानें- GATE 2020 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitd.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- "gate online application portal click here" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "register here" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- फॉर्म आपके सामने होगा.
स्टेप 5- जिसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियां भरें.
स्टेप 6- फिर फीस भर दें. भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
GATE 2020: क्या होगी रजिस्ट्रेशन फीस
जनरल: 1500 रुपये
महिलाएं: 750 रुपये
SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार: 750 रुपये
कब होगी परीक्षा
गेट 2020 की परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की ओर से किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी को किया जाएगा
GATE 2020- ऐसा होगा पैटर्न
GATE 2020 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न या MCQ के सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 100 अंकों के लिए 65 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं. पेपर में सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रश्न होंगे.