इंस्टीट्यूट का नाम: इमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी, बंगलुरु, होसर रोड, बेंगलुरु बंगा
इंस्टीट्यूट का विवरण: यह इंस्टीट्यूट यूजीसी से अप्रूव्ड और अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है. डि़जिटल मीडिया में फुल टाइम कोर्स शुरू करने वाला ICAT पहला कॉलेज है. यह कॉलेज डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा भी देती है.
संपर्क: ईमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एनिमेशन एंड टेक्नोलॉजी,424, बोमनहल्ली, होसर मेन रोड, कर्नाटक- 560068, बंगलुरु
फोन:08041107755,
ईमेल: countryhead.icat@gmail.com
वेबसाइट : www.icat.ac.in
कोर्स का नाम:बी. एस. सी इन गेम डिजाइन
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल
योग्यता: 10+2
एडमिशन प्रक्रिया: इस कॉलेज में एडमिशन के लिए पोर्टफोलियो बना कर आवेदन पत्र भेजना होगा. इसके साथ ही एप्टीट्युड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू क्वालिफाई करना भी जरूरी है.
कोर्स का नाम: पी.जी.डिप्लोमा इन गेम डिजाइन
डिग्री: पीजीडी
अवधि:1 साल
योग्यता: ग्रैजुएट
एडमिशन प्रक्रिया: इस कॉलेज में एडमिशन के लिए पोर्टफोलियो बना कर आवेदन पत्र भेजना होगा.
इसके साथ ही एप्टीट्युड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू क्वालिफाई करना भी
जरूरी है.