कॉलेज का नाम: ईएमडीआई इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, मुंबई
कॉलेज का विवरण: ईएमडीआई इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन की स्थापना 2002 में हुई थी. यह कॉलेज हर साल लगभग 1000 छात्रों को ट्रेनिंग देता है. इस कॉलेज की ब्रांच मुंबई, दिल्ली, इंदौर, भोपाल के साथ-साथ युगांडा और दुबई में भी मौजूद है. यहां का इवेंट मैनेजमेंट कोर्स EEMA (इवेंट्स एंड इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन) से एक्रेडिटेड है.
संपर्क करें : लोअर परल, 11/12, फर्स्ट फ्लोर, फोरम बिल्डिंग,रघुवंशी मिल्स कंपाउड, सेनापति बापत मार्ग, लोअर परल(वेस्ट), मुंबई- 400013
फोन:022 6147 9900 / 91677 55808
इमेल: mumbai@emdiworld.com
वेबसाइट: www.emdiworld.com
इस कॉलेज में इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट एंड एक्टीवेशन
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इंट्रोडक्शन टू इवेंट मैनेजमेंट,
ब्रांड मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, इवेंट कांसेप्ट, क्रिएटिव एंड
कोलैट्रल्स, इवेंट टेक्निकल एलिमेंट्स, इवेंट ऑपरेशन्स एंड प्रोडक्शन्स
जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1 साल
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इंट्रोडक्शन टू इवेंट मैनेजमेंट,
ब्रांड मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, इवेंट ऑपरेशन्स एंड प्रोडक्शंस, सेट
डिजाइन एंड वेन्यू कंसट्रक्शन, सेलिब्रिटी एंड आर्टिस्ट मैनेजमेंट, इवेंट
फाइनांस एंड टैक्सेशन जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1 साल( पार्ट टाइम)
कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इंट्रोडक्शन टू इवेंट मैनेजमेंट,
ब्रांड मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, इवेंट ऑपरेशन्स एंड प्रोडक्शंस,
एक्जीबिशन एंड ट्रेड फेयर्स, स्पोर्टस इवेंट्स,सेट डिजाइन एंड वेन्यू
कंसट्रक्शन, सेलिब्रिटी एंड आर्टिस्ट मैनेजमेंट, इवेंट फाइनांस एंड
टैक्सेशन जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1 साल( पार्ट टाइम)