जैसे ही कक्षा 12वीं की पढ़ाई होती है और रिजल्ट आता है उसके बाद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए टेंशन होने लगती है. सबसे ज्यादा कंफ्यूजन सही कॉलेज और सही कोर्स चुनने में होती है. इसलिए बच्चों की इस परेशानी को दूर करने के लिए 9 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के दयाल सिंह कॉलेज में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है.
यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन (YUVA) एनजीओ के उदय इनिशिएटिव के अंतर्गत रविवार को DU, JNU, IGNOU और IP यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य यूनिवर्सिटीज के एक्सपर्ट्स एडमिशन से संबंधित सही सुझाव देंगे. जिसका फायदा एडमिशन लेने में मिलेगा.
इस करियर काउंसलिंग सत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद के अवसरों पर भी परामर्श का अवसर उपलब्ध रहेगा. इसके जरिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज में एडमिशन और पाठ्यक्रम संबंधी हर जानकारी दी जाएगी. जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है. उनके लिए यह काउंसलिंग वरदान साबित हो सकती है. यह कार्यक्रम कॉलेज ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगा. स्टूडेंट्स इस इवेंट के बारे में युवा की वेबसाइट yuva.net.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
युवा संगठन के मुताबिक उदय इनिशिएटिव के जरिए डीयू, जेएनयू, आईपी कॉलेज फॉर वीमेन, इग्नू, इंदिरा अंबेडकर यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी समेत सभी प्रमुख कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के संबंध में छात्रों को सही गाइडेंस दिया जाएगा. इस करियर काउंसलिंग सत्र में जेएनयू के रजिस्ट्रार, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के उप रजिस्ट्रार, हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत हंसराज कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज और दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल और एसआरसीसी कॉलेज के प्रोफेसर शामिल होंगे. ये कॉउंसलिंग निःशुल्क होगी.
बता दें कि युवा एक गैर सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 2016 में हुई थी. इस संगठन का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक और सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को बेहतर बनाना है. युवा संगठन ने अभी तक एक लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स की मदद की है. साथ ही युवा संगठन आईआईटी दिल्ली, एम्स, आईआईएमसी समेत कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है. वर्तमान में युवा संगठन से जुड़े कई छात्र देश के बड़े संस्थानों में कार्यरत हैं.