scorecardresearch
 

चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी, अब भी कई विकल्प खुले

डीयू की चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. कई कॉलेजों में अभी भी एडमिशन के लिए विकल्प खुले हैं. रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, दौलतराम, हंसराज कॉलेज, मोती लाल नेहरू जैसे कॉलेजों में कई कोर्स में अभी भी सीटें बची हैं.

Advertisement
X
चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी
चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी

डीयू की चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. कई कॉलेजों में अभी भी एडमिशन के लिए विकल्प खुले हैं. रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, दौलतराम, हंसराज कॉलेज, मोती लाल नेहरू जैसे कॉलेजों में कई कोर्स में अभी भी सीटें बची हैं. इन कैंपस कॉलेजों में से अधिकांश ने अपने कट ऑफ में कोई बदलाव नहीं किया है, अगर कुछ में हुआ भी है तो वो मामूली ही है.

चौथी कट ऑफ के मुताबिक कॉमर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 96.50 फीसदी, किरोड़ीमल कॉलेज में 96 फीसदी, दौलतराम कॉलेज में 95.25 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 92.5-99.25 फीसदी तक कट ऑफ है.

इकोनॉमिक्स में हंसराज कॉलेज में 96.25 फीसदी, मोतीलाल नेहरू में 89-91 फीसदी कट ऑफ है. इसी तरह फिजिक्स के लिए हंसराज कॉलेज में 95.33 फीसदी, किरोड़ीमल कॉलेज में 93.66 फीसदी, मोतीलाल नेहरू में 91 फीसदी तक कट ऑफ है. केमिस्ट्री के लिए रामजस कॉलेज में 91.67 फीसदी, हंसराज कॉलेज में 93.33 फीसदी, केएमसी में 92 फीसदी, मिरांड हाउस में 93.67, दौलतराम कॉलेज में 89.66 फीसदी तक कट ऑफ है.

इसके अलावा इंग्लिश के लिए हंसराज में 91.25-94.5 फीसदी, केएमसी में 90-94 फीसदी, मिरांडा हाउस में 92-97 फीसदी और रामजस में 90.25-96.25 फीसदी है. कंप्यूटर साइंस के लिए हंसराज कॉलेज में 96.50-99 फीसदी, मिरांडा हाउस में 95.50-98 फीसदी और रामलाल आनंद कॉलेज में 93.50-98.50 तक कट ऑफ है.

Advertisement
Advertisement