scorecardresearch
 

Delhi University: एक बार फिर बढ़ी एग्जामिनेशन फॉर्म की तारीख, पढ़ें डिटेल्स

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को फिर से आगे बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह 31 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है वह exam.form@exam.du.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी है. इस संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड किया गया है. बता दें, तारीख को दूसरी बार बढ़ाया गया है. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई, 2020 थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नोटिस के अनुसार, यदि छात्रों को फॉर्म भरने में कोई समस्या हो रही है, तो उन्हें संबंधित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करना चाहिए. हालांकि, यदि समस्या अभी भी हल नहीं हुई है, तो छात्र exam.form@exam.du.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

यदि दृष्टिबाधित छात्रों फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो अपने संबंधित कॉलेज / संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. यदि समस्या हल नहीं होती है, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वह 9711754093 और 9971969562 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच कार्य दिवस में फोन कर सकते हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बताया जा रहा है फाइनल सेमेस्टर / वर्ष के लिए परीक्षा की अनुसूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

नोट: परीक्षा फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement