दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक ड्रोस कोड तैयार किया है, जिसके तहत उम्मीदवारों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. दरअसल डीडीए ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी फुल स्लीव शर्ट, टॉप्स, जूते, अंगूठी, ब्रेसलेट, नथ, चेन, हेयर पिन, हेयर बैंड आदि नहीं पहन सकते हैं.
डीडीए की ओर से जारी की गए स्टेटमेंट के अनुसार, परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अपने सिर को ढकने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल नहीं कर सकते. साथ ही उम्मीदवार कई अन्य मैटल के सामान भी नहीं ले जा सकते हैं, जिसमें बड़े बटन, हेयर पिन, ब्रॉच, नेकलेस आदि शामिल है. इस स्टेटमेंट के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड और पहचान-पत्र आदि ले जा सकते हैं.
इंग्लिश में टाइपो एरर के लिए 10वीं के छात्रों को मिलेंगे 2 अंक
रिपोर्ट्स के अनुसार जिन परीक्षार्थियों के कान बाल से ढके होंगे, उन्हें भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. वहीं पैरों की अंगुलियों को ढकने वाले जूते और अन्य फुटवियर पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है और साथ में पेन, पेंसिल, घड़ी ले जाने पर भी प्रतिबंध है. बता दें कि उम्मीदवारों को रफ कार्य के लिए पेन, पेंसिल और कागज उपलब्ध कराया जाएगा.
NEET 2018: CBSE ने जारी की गाइडलाइन, परीक्षा के लिए ड्रेस कोड लागू
प्राधिकरण की ओर से जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना ना करने वाले उम्मीदवारों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि डीडीए चेयरपर्सन उदय प्रताप सिंह का कहना है कि उन्हें इस स्टेटमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले मेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक नीट परीक्षा में भी एक ड्रेस कोड जारी किया गया था. गौरतलब है कि प्राधिकरण 302 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है और 23 से 26 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.