CGBSE 10th, 12th Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) कल कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी करेगा. जो परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वह CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. पिछले साल, कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.43 था, जबकि कक्षा 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था.
बता दें, पहले बताया जा रहा था परीक्षा का परिणाम 20 जून को जारी किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब छात्रों का इंतजार कल समाप्त होगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इस साल कक्षा 10वीं के लिए लगभग 3.84 लाख छात्रों ने और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें, आंसरशीट की चेंकिंग 25 मई तक पूरी कर ली गई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
CGBSE 10th, 12th Result- कैसे देख सकते हैं रिजल्टस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब "CGBSE 10th, 12th Result 2020" लिंक पर क्लिक करें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब सबमिट कर, भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.