scorecardresearch
 

Chhattisgarh Board Result 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड नतीजे कैसे करें ऑनलाइन चेक, जानिए

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020 Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. परिणामों की घोषणा के साथ ही परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई.

Advertisement
X
CG Board CGBSE 10th, 12th Result 2020 @cgbse.nic.in, cgbse.net
CG Board CGBSE 10th, 12th Result 2020 @cgbse.nic.in, cgbse.net

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020 Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. परिणामों की घोषणा के साथ ही परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई. इस वर्ष 12वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 78.59 है. वहीं, 10वीं के 73.62 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 10वीं क्लास में प्रज्ञा कश्यप नाम की छात्रा ने टॉप किया है, प्रज्ञा को 600 अंकों में पूरे 600 अंक मिले हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले साल भी 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए थे और इसी प्रकार इस बार भी एक साथ इनकी घोषणा की गई. इस बार बोर्ड ने कुछ बदलाव किए. इस बदलाव के मुताबिक छात्रों को अधिकतम 20 अंक बोनस के तौर पर दिए गए. खेलकूद में भी बच्चों को बोनस अंक दिया गया.

Advertisement

CGBSE 10th Result 2020 चेक करने का तरीका...

> CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा.

> 'CGBSE Class 10th Result 2020' के लिंक पर क्लिक करना होगा.

> अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी के साथ लॉग-इन करना होगा.

> इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

> रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

> परिणाम results.cg.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

CGBSE 12th Result 2020 चेक करने का तरीका...

> CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा.

> 'CGBSE Class 12th Result 2020' के लिंक पर क्लिक करना होगा.

> अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी के साथ लॉग-इन करना होगा.

> इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

> रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

> परिणाम results.cg.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बोर्ड को परीक्षा रद्द करना पड़ा. बचे हुए पेपर्स में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बच्चों को अंक दिए गए. 2019 में यहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें से 5.4 लाख बच्चे सफल हुए थे.

Advertisement

इस दौरान लड़कियों का पास परसेंटेज 77.70 और लड़कों का पास परसेंटेज 68.25 था. 2019 में 10वीं क्लास में निशा पटेल ने 93.33 परसेंट अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं, 12वीं में योगेंद्र वर्मा को सबसे ज्यादा 97.40 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement