scorecardresearch
 

सेरामिक इंजीनियरिंग में बनाएं करियर

अगर आपकी रुचि इंजीनियरिंग के नए और उभरते हुए क्षेत्रों में है तो आप सेरामिक इंजीनियरिगं में करियर बना सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपकी रुचि इंजीनियरिंग के नए और उभरते क्षेत्रों में है तो आप सेरामिक इंजीनियरिगं में करियर बना सकते हैं. दरअसल, सेरामिक इंजीनियर मिट्टी, बालू, क्ले और चीनी मिट्टी जैसे कई पदार्थों के उपयोग से बर्तन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स पदार्थों का निर्माण करते हैं. सेरामिक पदार्थ बिजली के कुचालक होते हैं इसलिए इनका उपयोग इन सब चीजों के निर्माण में किया जाता है.

सेरामिक इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स:
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है. सेरामिक की पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाले स्‍टूडेंट 4 वर्षीय बीटेक यी बीई कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. आईआईटी जैसे प्रसिद्ध संस्थानों में भी एंट्रेंस एग्जाम के मदद से इस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. इस क्षेत्र में एमटेक की भी डिग्री हासिल की जा सकती है. इसमें डिप्लोमा कोर्स भी चलाए जाते हैं.

कहां मिलेगी नौकरी: सेरामिक इंजीनियरिंग में कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग और सेरामिक पदार्थों का उत्‍पादन करने वाली कंपनियों में जॉब मिल सकती है.

क्या बनेंगे आप:
प्रोजेक्ट सुपरवाइजर
टेक्निकल कंसल्टेंट
सेल्स और मार्केटिंग इंजीनयर
सेरामिक एक्सपर्ट
सेरामिक शिक्षक

कहां से करें पढ़ाई?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेरामिक्स, कोलकाता
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड सेरामिक टेक्नोलॉजी, कोलकाता

Advertisement
Advertisement