CBSE CTET 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से दिसंबर में आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2019 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उन्हें बता दें, आज फीस भरने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवार 3:30 बजे से पहले फीस का भुगतान कर लें. वहीं सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 थी.
बता दें, 20 भाषाओं में सीटेटे परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा 110 शहरों में आयोजित की जाएगी.
क्या होगी फीस
सीटेट परीक्षा के पेपर 1 के लिए 700 रुपये और दोनों पेपर ( पेपर 1 और पेपर 2) के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये और 600 रुपये देने होंगे.
CBSE CTET December 2019: कैसे भरें फीस
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "CTET December 2019" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- अपना रजिस्ट्रर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 5- अब ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें.
कैसी होगी परीक्षा
परीक्षा के 2 पेपर में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार पेपर 1 की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं वह कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.
वहीं जबकि पेपर 2 में हिस्सा लेते हैं वह कक्षा 6 और 7 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे. यह परीक्षा 8 दिसंबर को देश भर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जानी है.