सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आए छात्रों को नंबर सुधारने का एक मौका दे रहा है. सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है उनकी परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. आपको बता दें, परीक्षा केवल वहीं छात्र दे पाएंगे जो अपना नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए जमा करेंगे.
जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई
बोर्ड परीक्षा में कंपार्टमेंट आने वाले छात्र 21 जुन से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 जुन 2018 तय की है.
CBSE 10th के रिजल्ट घोषित, 86.7 % स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
क्या है नियमसीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले वह छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने रेगुलर स्कूलिंग की हो. साथ ही 10वीं के छात्र दो सब्जेक्ट के लिए और 12वीं के छात्र केवल एक सब्जेक्ट के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CBSE: 9वीं से 12वीं के लिए हो सकते हैं 2 पेपर, एक आसान दूसरा मुश्किल!
एडमिट कार्ड
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. छात्र यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें, ये परीक्षाएं सीबीएसई से एफिलेटेड सभी स्कूलों में कराए जाएंगे. इस साल 10वीं कक्षा में 1, 86,067 और 12वीं कक्षा में 91,818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.