scorecardresearch
 

राजनीति में है दिलचस्पी तो बनाएं पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस में करियर

अगर आपकी दिलचस्पी राजनीति के दाव-पेच में है तो पॉलिटिकल कम्युनिकेशंस में अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पिछले कुछ साल में राजनीति और चुनाव प्रचार के तरीकों में भारी बदलाव आया है, जैसा हाल के चुनावों में देखा गया है.

राजनैतिक पार्टियां चुनाव के दौरान और उसके बाद भी अपने संपर्क विभाग की मदद के लिए मंजे हुए पेशेवर लोगों की सेवाएं लेने लगी हैं. गुडग़ांव स्थित द इंडियन स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशंस एंड रेपुटेशन इन दिनों पॉलिटिकल कम्यूनिकेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करा रहा है.

इस कोर्स के तहत मैनेजिंग पॉलिटिकल सेंसटिविटीज, ऐज ऑफ सोशल इलेक्शंस और इवोल्युशन ऑफ पॉलिटिकल कम्यूनिकेशंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं . इन सभी विषयों में वर्तमान भारतीय राजनैतिक व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाता है.

नौकरी के मौके:
स्टूडेंट कोर्स करने के बाद राजनैतिक कार्यालयों में कम्यूनिकेशन मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं या कम्यूनिकेशन कंसल्टेंसी एजेंसियों में काम कर सकते हैं.

वेतन:
नौकरी के पहले साल में 3.5 लाख से 4 लाख रुपये सालाना का वेतन पा सकते हैं.

कहां से करें कोर्स?
द इंडियन स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशंस ऐंड रेपुटेशन
एमजीएफ मेट्रोपॉलिस, एमजी रोड, गुडग़ांव
www.scoreindia.org:office@scoreindia.org

Advertisement
Advertisement