ब्रिटेन के एक स्कूल में अब एडमिशन फॉर्म से मां और पिता के नाम का कॉलम हटा दिया जाएगा. इस स्कूल को आदेश दिया गया है कि दाखिला फॉर्म से मां और पिता का नाम हटा दिया जाए. दरअसल, एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि इनका इस्तेमाल एक दूसरे से अलग रह रहे दंपती और समलैंगिक माता पिता के खिलाफ भेदभावपूर्ण है.
गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम लंदन के वांड्सवर्थ में स्थित होली घोस्ट रोमन कैथोलिक प्राइमरी स्कूल अब तक लोगों से एक फार्म भरने को कहता था जिसमें 'मां/ अभिभावक' और 'पिता/ अभिभावक' के नाम के लिए ही सिर्फ खाली जगह रहती थी.
ये है SC में चल रहे हाई वोल्टेज मेडिकल घोटाले की इनसाइड स्टोरी
द संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक एक स्थानीय माता पिता यह मामला स्कूल के मामलों का निर्णय करने वाली एक संस्था के पास लेकर गए थे, जिसने पाया कि स्कूल ने ब्रिटेन के सरकारी स्कूल दाखिला संहिता का उल्लंघन किया है. इसके बाद स्कूल को अपने दाखिला फार्म से 'मां' और 'पिता' का नाम हटाने का आदेश दिया गया.
बच्चों को पढ़ाने के खातिर IIM की इस स्टूडेंट ने छोड़ी लाखों की नौकरी