बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं के छात्रों के एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इससे पहले, यह जानकारी सामने आई थी कि वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जा चुके हैं, लेकिन डाउनलोड आज यानी 17 जनवरी से ही किए जा सकेंगे.
एडमिट कार्ड उाउनलोड करने का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर आज एक्टिवेट होगी. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल bsebinteredu.in पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. इसके बाद वह अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड देंगे. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार 3 फरवरी से शुरू है जो 13 फरवरी तक संपन्न होगी.
Bihar Board Inter Admit Card 2020: How to Download
BSEB की वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाएं. होमपेज पर उपलब्ध Bihar Board Inter Admit Card 2020 लिंक पर जाएं. एक नया पेज खुलेगा, जिसपर लॉगिन डिटेल्स डालें. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा.
10वीं की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के फाइनल एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. इससे पहले बोर्ड ने जो एडमिट कार्ड जारी किए थे उसमें छात्रों को अपनी डिटेल्स में करेक्शन यानी सुधार के लिए 4 जनवरी 2020 तक का मौका दिया था. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboard.online पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.