कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलूर (IIM-B)
कॉलेज का विवरण: IIM-B के नाम से मशहूर बंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट की स्थापना 1973 में की गई थी. IIMB का कैंपस 100 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां मार्केटिंग, फाईनेंस एंड कंट्रोल, पब्लिक पॉलिसी, पब्लिक सिस्टम, इकनॉमिक्स और सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए अलग-अलग फैकल्टी मौजूद है. IIM-B की देश और विदेश में एक अलग पहचान है.
फैसिलिटी: आईआईएम बंगलुरू में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
वाई-फाई
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: बन्नेरुघट्टा रोड, कर्नाटक- 560076
ईमेल आईडी: info@iimb.ernet.in
वेबसाइट: www.iimb.ernet.in
फोन न: 080 - 26582450
आईआईएम बंगलुरू में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. यह आईआईएम बंगलूरू का एक प्रमुख शैक्षणिक प्रोग्राम है, जिसका मकसद स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुशल बनाना है.
अवधि: दो साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए 99 पर्सेंटाइल के साथ कैट (CAT) क्वालीफाई करना जरूरी है.
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. कोर्स के लिए सरकारी, गैर-सरकारी और प्राईवेट सेक्टर के लोग आवेदन कर सकते है. इसके अलावा कोर्स में IAS, IPS, IFS और अन्य सिविल सर्विस क्षेत्र के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते है.
अवधि: दो साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसे छात्रों के कौशल और उनकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्रोफेशनल ट्रेनिंग देना है.
अवधि: एक साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और मैनेजमेंट क्षेत्र में सात साल का अनुभव जरूरी है. एडमिशन GMAT टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट क्वालिफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फीस: 20,07,500
कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर एंटरप्राइज मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह 2 साल 6 महीने का फुल टाइम कोर्स है, जिसकी शुरुआत 1998 में की गई थी.
अवधि: 2 साल 6 महीने
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालिफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोर्स का नाम: मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट (2-5 दिन) फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग एंड बैंडिंग, क्रिएटिव मार्केटिंग, कम्पेटेटिव मार्केटिंग स्ट्रेटजी जैसे प्रोग्राम कराए जाते है.
अवधि: 2-5 दिन
कोर्स का नाम: कम्पेटेटिव इंटेलिजेंस
कोर्स का विवरण: यह एक साल का पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स है.
अवधि: एक साल
कोर्स का नाम: कस्टमाइज प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स है.
प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:-
ए एंड एम
अदानी ग्रुप
एग्रोटेक
एयरसेल
एमाजोन
अमेरिकन एक्सप्रेस
एक्सिस बैंक
बैंक ऑफ अमेरिका