इंस्टीट्यूट का नाम: एरेना एनिमेशन कोरामंगला, बंगलुरु
इंस्टीट्यूट का विवरण: एरेना एनिमेशन प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना साल 2000 में बंगलुरु के कोरामंगला में हुई थी. एपटेक द्वारा मान्यता प्राप्त इस इंस्टीट्यूट में 3D स्टूडियो और लैब की सुविधा मौजूद है.
कोर्स का नाम: एरेना एनिमेशन इंटरनेशनल प्रोग्राम (AAIP)
कोर्स का विवरण: इस कोर्स के तहत 2D और 3D एनिमेशन की तकनीकि बारीकियों, डिजाइन विजुअलाइजेशन, इमेज मैजिक, डिजिटल स्कल्पटिंग समेत एनिमेशन और मल्टीमीडिया की लेटस्ट तकनीक तथा टूल्स के बारे में बताया जाता है.
कोर्स की अवधि: 4 सेमेस्टर- 2 साल
योग्यता: 10+2 (आर्ट्स / साइंस/ कॉमर्स)
वेबसाइट: www.arenakoramangala.com