scorecardresearch
 

AIIMS MBBS 2018: नतीजे घोषित, 100 पर्सेंटाइल के साथ 4 बने टॉपर

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में  दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बताया जा रहा है कि आज एम्स एमबीबीएस एंट्रेस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में  दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. संस्थान ने तय समय पर एम्स एमबीबीएस एंट्रेस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल चार उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि कई उम्मीदवारों ने 99 पर्सेंटाइल मार्क्स आए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी दाखिले दिए जाएंगे.

इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि परीक्षार्थियों के नतीजे फोन के माध्यम से नहीं बताए जाएंगे. साथ ही संस्थान सफल ना होने वाले उम्मीदवारों को अलग से जानकारी नहीं देगा और वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के मार्क्स और पर्सेंटाइल जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement

एम्स दिल्ली में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तय समय पर कॉलेज पर रिपोर्ट करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मई को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.

ऐसे होता है AIIMS में एडमिशन, जानें एंट्रेस एग्जाम का सेलेबस

बता दें कि साल 2017 में एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे 15 जून को जारी किए गए थे. पिछले साल 364242 उम्मीदवारों में से 284737 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं सूरत की रहने वाली निषिता पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया था.

अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े MBBS Entrance Exam Results 2018 पर क्लिक करें.

- पेज पर मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Advertisement
Advertisement