एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) ने ARS 2014 की प्रारंभिक परीक्षा और संयुक्त नेशनल एलीजिबिलीटी टेस्ट 2014 (NET-II) के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 8 सितम्बर, 2014 है.
आपको बता दें कि ASRB NET 2014 (II) की परीक्षा स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी/एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाती है. NET क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल होते हैं.
जो छात्र ABS प्रारंभिक परीक्षा या नेट या दोनों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 8 सितम्बर से पहले ASRB की वेबसाइट पर लॉग इन कर एप्लाई कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए asrb.org.in पर लॉग इन करें.
विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलॉड करें:
http://asrb.org.in/images/pdf/files/Notification_of_Combined_ARSNET.pdf