दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के बिजनेस स्कूल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने 2015 सत्र के लिए अपने एमबीए और डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इन प्रोग्रामों में एडमिशन पहली बार कैट के अंक के आधार पर किया जाएगा.
डीयू के रजिस्ट्रार ने कहा, ‘फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) ने 2015-16 एकेडमिक सैशन के लिए एमबीए, एमबीए (एक्जक्यूटिव), एमबीए एक्जेक्यूटिव (हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन) और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इन चारों पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2014 है.
इस साल चयन पद्धति में बदलाव करते हुए डीयू अब आवेदकों के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं लेगा. एफएमएस 2015-17 सत्र के अपने एमबीए पाठ्यक्रम के लिए छात्रों के अंतिम चयन के लिए 2014 के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के अंक का इस्तेमाल करेगा.