वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) ने 2015 की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. WBJEE के अनुसार 18 और 19 अप्रैल 2015 को परीक्षा आयोजित होगी.
इस एंट्रेस एग्जाम के द्वारा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में वेस्ट बंगाल के कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है. इस एग्जाम के माध्यम से ही राज्य के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन होता है. सरकारी सीट भरने के बाद रैंक के हिसाब से बंगाल के प्राइवेट कॉलेजों में भी एडमिशन मिलता है.
आवेदन की प्रक्रिया
WBJEE 2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर के पहले सप्ताह से से भरे जा सकते हैं.
संपर्क पता
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन बोर्ड
AQ-13/1,सेक्टर-वी, सॉल्ट लेक सिटी, कोलकाता-700091
टेलिफोन न.- 23671198
हेल्पलाइन न.- 18003450050