
UPSSSC PET Result 2022 Latest Update: यूपी पीईटी रिजल्ट जारी होने के इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना UP PET Result Scorecard चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी पीईटी रिजल्ट कब आएगा?
आयोग (यूपीएसएसएससी) ने एक नोटिस जारी बताया था कि यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET) 2022 का रिजल्ट संभावित रूप से 08 जनवरी को जारी किया जा सकता है. हालांकि 25 जनवरी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस है. उम्मीद है कि फिर से वेबसाइट खुलते ही यूपी पीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

UPSSSC PET Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट या स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 4: रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSSSC PET Certificate: एक साल तक होगा वेलिड
यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर कार्ड 2023 1 साल तक वेलिड होगा. यूपी पीईटी में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपी ग्रुप सी भर्ती 2023 से संबंधित अधिसूचना परिणाम घोषित होने के बाद अपलोड की जाएगी. उम्मीदवारों को भर्ती फॉर्म भरते समय पीईटी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा.
बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा में करीब 25 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. यूपी पीईटी उत्तर कुंजी 20 अक्टूबर 2023 को अपलोड की गई थी और आपत्तियां 22 दिसंबर 2022 तक आमंत्रित की गई थीं. सभी आपत्तियों का विश्लेषण करने के बाद संशोधित उत्तर कुंजी 09 जनवरी 2023 को अपलोड की गई थी.