UPSC CSE Mains Result 2022 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अब कुछ ही समय में सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा (CSE Mains) के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
आयोग द्वारा 24 नवंबर 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, मेन्स परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण और इंटरव्यू होंगे. यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद, आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत आवेदन पत्र- II (डीएएफ- II) प्रकाशित करेगा. DAF-II फॉर्म अनिवार्य रूप से उन उम्मीदवारों को भरना होगा जो पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होंगे.
UPSC Mains Result 2022: डेट और टाइम
आयोग ने अभी यूपीएससी मेन्स परीक्षा की आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. UPSC CSE रिजल्ट पर कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. आयोग के नोटिस के अनुसार, आयोग इंटरव्यू का आयोजन जनवरी 2023 में करेगा. विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें