UPSC CSE Result 9th Rank Nausheen: यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया है. वहीं, परीक्षा में गोरखपुर की नौशीन ने 9वीं रैंक हासिल की है. आज अपनी इस उपलब्धि पर नौशीन बेहद खुश हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे ही लोगों को पता चला कि नौशीन ने नौवीं रैंक हासिल की है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. aajtak.in से बातचीत कर नौशीन ने बताय़ा कि उन्होंने इस एग्जाम के लिए दिन रात एक करके पढ़ाई की है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है.
जामिया से की है पढ़ाई
नौशीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पूरी की है. कॉलेज से पहले ही नौशीन ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने का लक्ष्य ठान लिया था. इसीलिए नौशीन ने ग्रेजुएशन में बीए सब्जेक्ट चुना. कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही नौशीन ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी. उन्होंने जामिया रेजिडेंट कोचिंग से यूपीएससी की तैयारी की है. कड़ी मेहनत के बाद नौशीन यूपीएससी की परीक्षा में 9वीं रैंक लेकर आईं हैं.
यूपीएससी परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली नौशीन की खुशी का आज ठिकाना नहीं है. उन्होंने बताया कि हमारे सभी रिश्तेदार, करीबी और दोस्त मेरी तरक्की पर बेहद खुश हैं. सालों पहले देखा सपना आज पूरा हो गया है.
UPSC CSE Result Live Updates: यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर
आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सीएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं.चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.
1016 कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन
बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं. वहीं 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं. 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.