UPSC CSE 2023 Category Wise Result: यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. पिछले कुछ सालों से यूपीएससी परीक्षा में लड़कियां टॉप पर रही हैं, लेकिन इस साल लड़कों ने बाजी मारी है. इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. यहां पर आप पूरी टॉपर लिस्ट के साथ साथ कैटेगरी वाइज रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस कैटगरी से कितने कैंडिडेट पास हुए हैं.
1016 कैंडिडेट हुए सेलेक्ट
बता दें कि साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा के जरिये आईएएस, आईपीएस समेत दूसरी सर्विसेज में 1143 पदों भरे जाने थे. इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे. अप्रैल को इंटरव्यू राउंड खत्म हो गया था जिसमें बाद 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है. सिविल सेवा परीक्षा नियम 2023 के नियम 20(4) एवं (5) के अनुसार, उम्मीदवारों की एक आरक्षित सूची तैयार की जाती है, जिसमें 250 सीटें आरक्षित होती हैं. इन 250 सीटों में ईडब्ल्यूएस कैटगरी की 36 सीटें, ओबीसी की 66, एससी की 10, एसटी की चार, विकलांग श्रेणी (Pwd1-2, Pwd2- 2) के लिए चार सीटें रिसर्व की गईं थीं.
अलग-अलग कैटगरी के इतने कैंडिडेट पास
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में एक हजार 16 कैंडिडेट पास हुआ हैं. इनमें से जनरल कैटगरी के 347, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 303, अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स हैं. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.