UPPSC PCS Prelims Marks 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के मार्क्स और कट-ऑफ जारी कर दिए हैं. राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपनी एग्जाम मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा तथा अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर अपने मार्क्स चेक करने होंगे.
UPPSC PCS Prelims Marks 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नए पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्क्स और कट-ऑफ स्क्रीन पर आ जाएंगे.
कैंडिडेट्स अपने मार्क्स और कट-ऑफ स्कोर अपने पास सेव करके भी रख लें. बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 12 जून को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से 01 अक्टूबर तक किया जाएगा. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसके रिजल्ट 09 फरवरी 2024 को रिलीज़ होंगे.
यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती सीनियर लेक्चरर, सब रजिस्ट्रार, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर और मैनेजमेंट ऑफिसर सहित 250 रिक्त पदों पर की जाएगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
मार्क्स अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें