
UP Police Constable Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड (UPPBPB) ने आज, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 32 लाख उम्मीदवार करीब चार महीने से इस पल का इंतजार कर रहे थे. जो उम्मीदवार सिपाही भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
वेबसाइट डाउन तो यहां चेक करें रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड (UPPBPB) की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ कुछ देर से डाउन चल रही है. इसके पीछे, रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के एक साथ वेबसाइट पर विजिट करना हो सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ऐसे में उम्मीदवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं, वे https://ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस नए लिंक की जानकारी बोर्ड ने 'एक्स' पोस्ट के माध्यम से दी है.

UP Police Constable Result 2024 Out LIVE Updates: Check Here
UPPBPB ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट के माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने की सूचना दी है. बोर्ड ने पोस्ट में लिखा, 'आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। https://ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx…'
करीब 16 लाख ने छोड़ा था एग्जाम
इस बार, राज्य भर में 60,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा आवेदन किया था. इस परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया. राज्य सरकार ने इसे अपने इतिहास की "सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा" बताया है. कुल आवेदकों में से, पहले चरण में 28.91 लाख और दूसरे चरण में 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए. बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, परीक्षा के पहले चरण के दौरान 31.38 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रत्येक परीक्षा दिवस के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी अलग से जारी की गई थी. आपत्ति विंडो 19 सितंबर, 2024 को बंद कर दी गई थी. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.