scorecardresearch
 

UP PCS 2023 Result: अब IAS बनना चाहते हैं देवबंद के यूपी पीसीएस टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता, कही ये बात

UP PCS 2023 Topper Siddharth Gupta: यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 10 में 8 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
X
यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है.
यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है.

UP PCS 2023 Topper Siddharth Gupta: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल सर्विस (पीसीएस) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम 2023 देख सकते हैं.यूपी पीसीएस प्री, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर कुल उम्मीदवारों में से 251 का सफलतापूर्वक चयन किया गया है. इनमें 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने पीसीएस में यूपी टॉप किया है.

अब IAS बनना चाहते हैं टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता
यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में टॉप करने के बाद देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने कहां कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है काफी खुश हूं कि मैंने पूरे नगर का और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मुझे देश सेवा करने का मौका मिला है. इसके लिए मैं काफी खुश हूं इसका श्रेय अपनी फैमिली को अपने दोस्तों को उन सब को देना चाहूंगा. आगे सपना मेरा यही है कि मैं एक दिन आईएस अधिकारी बनूं. एक छोटे से कस्बे से उठकर मैंने पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया तो काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

UP PCS 2023 Toppers List: ये हैं टॉपर्स
देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं. 
प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं. 
तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं. 
चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं. 
पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं.
छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल. 
सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता 
आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि, 
नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है. 
10वें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं. 
11वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह, 
12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव चयनित हुई हैं. 

Advertisement

बता दें कि यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 10 में 8 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. पीसीएस के लिए 77 ओबीसी, 55 एससी और 2 एसटी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. बता दें कि यूपीपीएससी पीसीए मुख्य परीक्षा परिणामों की घोषणा 22 दिसंबर 2023 को हुई थी. मुख्य परीक्षा के बाद, 451 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया और बाद में 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच साक्षात्कार लिया गया.

---- समाप्त ----
देवबंद से पिंटू शर्मा की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement