scorecardresearch
 

TISSNET Result 2021 Declared: रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

TISSNET Result 2021 Declared @tiss.edu: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. संस्थान ने 20 फरवरी, 2021 को TISSNET 2021 परीक्षा का आयोजन भारत भर के विभिन्न केंद्रों पर किया था जिसका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है. 

Advertisement
X
TISSNET 2021 Result:
TISSNET 2021 Result:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की गई है
  • रिजल्‍ट पहले 19 मार्च को जारी होना था

TISSNET Result 2021 Declared @tiss.edu: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) आज TISS नेशनल एंट्रेंस टेस्ट 2021 (TISSNET 2021) के रिजल्‍ट जारी कर दिया है. TISSNET 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करें. संस्थान ने 20 फरवरी, 2021 को TISSNET 2021 परीक्षा का आयोजन भारत भर के विभिन्न केंद्रों पर किया था जिसका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है. 

TISSNET Result 2021: चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.

इससे पहले, TISSNET 2021 रिजल्‍ट 16 मार्च, 2021 को घोषित किया जाना था. इसे 19 मार्च, 2021 तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया था और रिजल्‍ट की अगली डेट जारी कर दी गई थी. रिजल्‍ट अब गुरुवार 25 मार्च को जारी किए गए हैं. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement