TANCET 2021 Result: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, TANCET 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अन्ना यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aanauniv.edu पर TANCET रैंक कार्ड के साथ रिजल्ट जारी कर दिया है. MBA और MCA एडमिशन के लिए 20 मार्च को और M.Tech, M.Arch और M.Planning कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद करें और रैंक कार्ड चेक करें.
TANCET 2021 Result: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसमें अपने मार्क्स करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
रैंक कार्ड में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर की जानकारी होगी. विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 1 नंबर दिया गया है और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटे गए हैं. एक से अधिक उत्तर मार्क करने पर इसे गलत जवाब माना गया है और 1/3 नंबर काटे गए हैं.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें