Tamil Nadu Board Class 12 results गुरुवार को घोषित कर दिए गए. Directorate of Government Exams (DGE) की तरफ से ये नतीजे घोषित किए गए. फिलहाल नतीजे tnresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 94.8% है जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 89.41% है. जिलों की बात करें तो तिरुपुर जिला सबसे आगे है, जहां 97.12% बच्चे पास हुए हैं.
तमिलनाडु की 12वीं की परीक्षा में भी CBSE की तरह इस वर्ष छात्राओं ने बाजी मार ली है. पास होने वाली लड़कियों का परसेंटेज लड़कों के मुकाबले 5.39 परसेंट ज्यादा है. दूसरे नंबर पर इरोड है जहां पास परसेंटेज 96.99 फीसदी है. इसके बाद कोयंबटूर का नंबर आता है जहां पास परसेंटेज 96.39 फीसदी है.
TN HSE Exam 2020 में इस साल करीब 9 लाख स्टूडेंटंस शामिल हुए थे. HSC 12th result चेक करने के लिए नीचे बताई गई वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं. आगे हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
इन 6 वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं नतीजे...
> tnresults.nic.in
> dge2.tn.nic.in
> dge.tn.gov.in
> dge1.tn.nic.in
> manabadi.co.in
> schools9.com
TN Public Exam Result 2020: How to check
> tnresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
> TN Public Exam Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
> एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें
> सब्मिट बटन दबाएं और रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
> रिजल्ट डाउनलोड करें. प्रिंट आउट करके भी एक कॉपी रखें.
TN Board 12th Result: सब्जेक्ट्स का पास परसेंटेज (Subjects wise pass percentage)
> Physics - 95.94%
> Chemistry - 95.82%
> Biology - 96.14%
> Maths - 96.31%
> Botany - 93.95%
> Zoology - 92.97%
> Computer Science - 99.51%
> Commerce - 95.65%
> Accountancy- 94.8%
Results of Class 12 Tamil Nadu State Board Examination has been announced today; the overall pass percentage is 92.34%
— ANI (@ANI) July 16, 2020
तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत 30,000 से ज्यादा स्कूल आते हैं. इन 30 हजार से ज्यादा स्कूलों के 7,99,717 लाख बच्चों ने इस बार परीक्षा दी थी.